ग़ज़लों के चुनिंदा शेर
कविता की पाठशाला
नवगीत की पाठशाला
नवगीत संग्रह और समीक्षा
लोक संस्कृति
हिंदी की सौ सर्वश्रेष्ठ प्रेम कविताएँ
link
व्योम के पार
कविता की पाठशाला
Showing posts with label
--कुल शायर
.
Show all posts
Showing posts with label
--कुल शायर
.
Show all posts
Wednesday, April 02, 2025
वक़्त आता है
वक़्त आता है सताता है गुज़र जाता है
बेवजह आदमी हालात से घबराता है
-गोपाल कृष्ण सक्सेना
‘
पंकज
’
Sunday, February 23, 2025
सोचा नहीं करते हैं
सोचा नहीं करते हैं बीती हुई बातों को
बहते हुए अश्कों को हिम्मत से दबा रखना
-पुष्पराज यादव
Wednesday, July 31, 2024
फ़रिश्ते से बढ़ कर है
फ़रिश्ते से बढ़ कर है इंसान बनना
मगर इस में लगती है मेहनत ज़ियादा
-
अल्ताफ़ हुसैन हाली
Wednesday, June 12, 2024
उसके हाथ में
उस के हाथ में ग़ुब्बारे थे फिर भी बच्चा गुम-सुम था
वो ग़ुब्बारे बेच रहा हो ऐसा भी हो सकता है
-सैयद सरोश आसिफ़
Thursday, May 30, 2024
उसमें चूल्हे तो
उसमें चूल्हे तो कई जलते हैं
एक घर होने से क्या होता है।
-डॉ. अख्तर नज़्मी
Tuesday, April 02, 2024
इस दुनिया में
इस दुनिया में मेरे भाई नफरत है मक्कारी है
ढूँढ रहा हूँ बस्ती-बस्ती मैं थोड़ा-सा अपनापन
-श्याम 'बेबस'
(आजकल, जून 1991)
मैं भी इससे जूझ रहा हूँ
मैं भी इससे जूझ रहा हूँ साहस की तलवार लिए
कटते-कटते कट जाएगा ये सारे का सारा दिन
-राजेन्द्र व्यथित
(आजकल, जून 1991)
ईंटें उनके सर के नीचे
ईंटें उनके सर के नीचे ईंटें उनके हाथों पर
ऊँचे महल बनाने वाले सोते हैं फुटपाथों पर
-कृश्न मोहन
(आजकल, जून 1991)
सब उसकी बात
सब उसकी बात निर्विरोेध मान लेते हैं
मानों वो आदमी न हुआ फैसला हुआ
-सत्यपाल सक्सेना
(आजकल, अक्तूबर 1983)
खेत में गूँजते
खेत में गूँजते फागुनी गीत सब
किसने छीने, कहाँ खो गए गाँव में
-डा० गिरिराज शरण अग्रवाल
(आजकल, जुलाई 1983 )
Thursday, February 15, 2024
है शैख़ ओ
है शैख़ ओ बरहमन पर ग़ालिब गुमाँ हमारा
ये जानवर न चर लें सब गुल्सिताँ हमारा
-शौक़ बहराइची
हाँ उन्हीं लोगों से
हाँ उन्हीं लोगों से दुनिया में शिकायत है हमें
हाँ वही लोग जो अक्सर हमें याद आए हैं
-राही मासूम रज़ा
वो गाँव का इक
वो गाँव का इक ज़ईफ़ दहक़ाँ सड़क के बनने पे क्यूँ ख़फ़ा था
जब उन के बच्चे जो शहर जाकर कभी न लौटे तो लोग समझे
-अहमद सलमान
यूँ न मुरझा
यूँ न मुरझा कि मुझे ख़ुद पे भरोसा न रहे
पिछले मौसम में तेरे साथ खिला हूँ मैं भी
-मज़हर इमाम
ये रंग-ए-बहार
ये रंग-ए-बहार-ए-आलम है क्यूँ फ़िक्र है तुझ को ऐ साक़ी
महफ़िल तो तिरी सूनी न हुई कुछ उठ भी गए कुछ आ भी गए
-असरार-उल-हक़ मजाज़
ये बोला दिल्ली
ये बोला दिल्ली के कुत्ते से गाँव का कुत्ता
कहाँ से सीखी अदा तू ने दुम दबाने की
-साग़र ख़य्यामी
मिरी जगह
मिरी जगह कोई आईना रख लिया होता
न जाने तेरे तमाशे में मेरा काम है क्या
-ज़ेब ग़ौरी
बरगद की शाख़
बरगद की शाख़ तोड़ दी आँधी ने पिछली रात
इस वास्ते तो गाँव का बूढ़ा उदास है
-इमरान राहिब
फूल किलते
फूल खिलते रहेंगे दुनिया में
रोज़ निकलेगी बात फूलों की
-मख़दूम मुहिउद्दीन
दुनिया भर की
दुनिया भर की राम-कहानी किस किस ढंग से कह डाली
अपनी कहने जब बैठे तो एक एक लफ़्ज़ पिघलता था
-ख़लील-उर-रहमान आज़मी
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)