Showing posts with label -आलोक श्रीवास्तव. Show all posts
Showing posts with label -आलोक श्रीवास्तव. Show all posts

Friday, December 29, 2023

नज़दीकी अक्सर

नज़दीकी अक्सर दूरी का कारन भी बन जाती है,
सोच-समझ कर घुलना-मिलना, अपने रिश्ते-दारों में।

-आलोक श्रीवास्तव

चहकते घर

चहकते घर, महकते खेत और वो गाँव की गलियाँ,
जिन्हें हम छोड़ आए, उन सभी को जीते रहते हैं।

-आलोक श्रीवास्तव 

भीतर से ख़ालिस

भीतर से ख़ालिस जज़्बाती और ऊपर से ठेठ-पिता,
अलग, अनूठा, अनबूझा-सा इक तेवर थे बाबू जी।

-आलोक श्रीवास्तव

घर में झीने-रिश्ते मैं ने

घर में झीने-रिश्ते मैं ने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके-चुपके कर देती है, जाने कब तुरपाई अम्माँ।

-आलोक श्रीवास्तव

तुम सोच रहे हो बस

तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक,
मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक।

-आलोक श्रीवास्तव

Monday, December 25, 2023

सफलता के सफ़र में

सफलता के सफ़र में तो कहाँ फ़ुर्सत कि कुछ सोचें,
मगर जब चोट लगती है मुक़द्दर याद आता है।
    
            -आलोक श्रीवास्तव 

ये जिस्म क्या है

ये जिस्म क्या है, कोई पैरहन उधार का है,
यहीं सँभाल के पहना, यहीं उतार चले।

            -आलोक श्रीवास्तव 

Thursday, December 07, 2023

ये सोचना ग़लत है

ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं 

-आलोक श्रीवास्तव